How to become An Engineer. 12 वी पास के बाद क्या करे? इंजीनियरिंग कैसे करे , कोर्स , सेलेरी

How to become An Engineer, 12 वी पास के बाद क्या करे ? इंजीनियरिंग कैसे करे , कोर्स , सेलेरी , स्कूल की शिक्षा पूरी होने के बाद विद्यार्थी के लिए एक अलग रास्ता चुनने का दौर शुरू होता है  और इस दौर में वह किस किस और जाना है , उसकी जिस फिल्ड में रूचि है , अगर यह रास्ता विद्यार्थी सह प्रकार से तय कर पाता है तो उसका आगे का करियर बेहतर हो जाता है।  और अगर वह अपनी रुच्ची के विरुद्ध कोई कोर्स या डिग्री कर लेता है तो उसका आगे का करियर खत्म हो जाता है और वो इसके लिए तैयारी नहीं कर पाता है।  इसलिए 12 कक्षा पास करने के बाद उसको सही से अपना आगे का करियर के लिए सही कोर्स, सही डिग्री को चुनना होता है।

How to become An Engineer

कक्षा 12 वी  के बाद क्या करे ?

12 पास की परीक्षा को पास करने के बाद उसके मन में यह रहता की उसको अब क्या  करना है।  क्योंकि 12 पास के बाद उसके सामने कई रास्ते होते है और उन रास्तो को सही प्रकार से चुनना होता है।  और  यह सभी निर्भर करता है की आपने 10 वी कक्षा के बाद कोनसा स्ट्रीम चुना है।  उसके आधार पर ही आप अपना अगला करियर चुन सकते है।  तो आज के इसब्लॉग में हम चर्चा करेंगे की आप 12 के बाद इंजीनरिंग की तैयारी कैसे कर सकते है।

इंजीनियरिंग कैसे करे ?

इसके लिए सबसे जरुरी है की कक्षा 12 में आपने विज्ञानं स्ट्रीम से पास की हो , क्योंकि केवल विज्ञानं स्ट्रीम से ही आप इंजीनियरिंग फिल्ड में जा सकते है।  अन्यथा आप इंजीनियरिंग फील्ड में नहीं जा पाएंगे।  पर अगर आपने 12 वि कक्षा में विज्ञानं स्ट्रीम नहीं ले पाए तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है और भी कई फिल्ड है जिसमे आप जा सकते है।

इंजीनियरिंग के प्रकार 

अगर आप इंजीनियरिंग करने का निश्चय कर चुके है तो आपको यह भी पता होना चाहिए की इंजीनियर कई प्रकार के होते है आपको जिस भी केटेगरी में जाना होता है उसके हिसाब से ही आपको आगे का कोर्स करना होता है।

  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • मेकेनिक इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग
  • न्यूक्लियर इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
  • एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  • बायो मेडिकल इंजीनियरिंग
  • एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग
  • सिल्क & टेक्सटाइल इंजीनियरिग

इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा  

इंजीनियरिंग के लिए आपको सबसे पहले एंट्रेस एग्जाम को पास करना होता है जिसके बाद ही आपका इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला दिया जाता है।

  • IIT
  • AIEEE
  • BITSAT
  • JEE
  • GATE
  • CMAT
  • WBJEE
  • COMEDK UGET
JEE MAINS

इस परीक्षा को नॅशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA द्वारा आयोजित करवाया जाता है और यह परीक्षा हर वर्ष जनवरी और अप्रेल माह में साल में दो बार आयोजित करवाई जाती है।  जिसके लिए आपको सबसे पहले NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके लिए JEE Pre. के लिए Exam form  भरवाना होता है।  और कुछ दिनों के बाद इसके लिए एग्जाम होता है।  JEE Pre में पास होने Students के लिए JEE Mains के लिए परीक्षा करवाई जाती है।

JEE ADVANCE

जो विधार्थी JEE MAINS को पास कर लेते है।  वो उन विद्यार्थियों  में से टॉप 2,50,000 Students की लिस्ट तैयार की जाती है और केवल वो स्टूडेंट्स ही इसके लिए आवेदन कर पाते है। इसके लिए वर्ष में केवल एक बार आवेदन होते है।

कहा से करे इंजीनियरिंग ?

निचे हम आपको भारत की Top 10 College की लिस्ट दी जा रही जिसके माध्यम से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।

  1. Indian Institute Of Technology, Madrash
  2. Indian Institute Of Technology Delhi
  3. Indian Institute Of Technology, Mumbai
  4. Indian Institute Of Technology, Kanpur
  5. Indian Institute Of Technology, Khadgpur
  6. Indian Institute Of Technology, Rudki
  7. Indian Institute Of Technology, Guwahati
  8. Indian Institute Of Technology, Hedrabad
  9. Indian Institute Of Technology,Tirrachirapali
  10. Indian Institute Of Technology, Indore

इंजीनियरिंग के लिए योग्यता 

इंजीनियरिंग के लिए आपके पास निम्न योग्यता होना आवश्यक है अगर आप इन योग्यताओ को रखते है तो आप इसके लिए आसानी से इंजीनियरिंग कर सकते है।

  • आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM ( फिजिक्स , केमेस्ट्री और मैथ ) से 10+2 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना चाहिए। \
  • इसके साथ ही आपके पास बेचलर में JEE MAINS या JEE ADVANCE में अच्छा स्कोर होना चाहिए।  इसके आलावा कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपनी भी कुछ परीक्षा करवाती है जिनको भी पास करना अनिवार्य होता है।

इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटी चुने

अगर आप इंजीनियरिंग करने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए सही कॉलेज और यूनिवर्सिटी चयन करना बहुत ही ज्यादा मायने रखता है क्योंकि सही कॉलेज और यूनिवर्सिटी से ही आपका अगला करियर होने वाला है। पर आखिर इंजीनियरिंग के लिए सही कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैसे चुने इंजीनियरिंग में कई प्रकार के इंजीनियरिंग कोर्स है।  इसके लिए यह जरूरी है कि आप किस कोर्स के लिए रुचि रखते हैं।  उसी के अनुसार पहले तो कोर्स चुने और उसे कोर्स के हिसाब से एक अच्छा सा स्कोर की ऑफ यूनिवर्सिटी चुन सकते हैं।  ऊपर टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट दी गई है।  अच्छी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के चैन के लिए आप सीधे कॉलेज भी जा सकते हैं।  और वहां के विद्यार्थियों और स्टाफ से राय ले सकते हैं।

सही कोर्स चुने। 

अगर आप इंजीनियरिंग कर रहे हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप सही कोर्स का चयन करें।  आप जिस भी इंजीनियरिंग फील्ड में अपने रुचि रखते हैं उसके हिसाब से ही कोर्स और प्रोग्राम सुने।  ताकि आपको उसे कोर्स करने में कोई दिक्कत ना हो।  इंजीनियरिंग फील्ड में कई प्रकार के कोर्स है।  जिसमें आप किसी में भी जा सकते हैं लेकिन उसे कोर्स में आपकी रुचि होना अनिवार्य है।  अगर आप 10वीं कक्षा के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक के लिए कोर्स बेहतर विकल्प हो सकता है।  लेकिन अगर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है और उसके बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए बीटेक, बीएससी, M.tech , PhD कोर्स आपके लिए बेहतर हो सकते है।

नौकरी के लिए आवेदन

इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा कंप्लीट हो जाने के बाद इसके बाद अगला कदम होता है इंजीनियरिंग फील्ड में प्रयुक्त नौकरी क्या चयन करना।  जिसके लिए आपको पहले ही तैयारी करके रखती है।  नौकरियों में आवेदन करने के लिए आप अपने सभी दस्तावेजों को संभाल कर रखे।  वह अपनी योग्यता का एक अच्छा सा रिज्यूम तैयार कर सकते हैं।  ताकि किसी भी कंपनी द्वारा आपके अनुभव और शैक्षणिक योग्यता की जांच की जा सके।  डिग्री के बाद आप सबसे पहले छोटी कंपनियां  में प्रयास करें। क्योंकि इसमें आपको जल्दी नौकरी मिलने की संभावना ज्यादा रहती है।

इंजीनियर की सैलरी

इंजीनियरिंग की शिक्षा पूर्ण होने पर आपको प्राइवेट और सरकारी कंपनियों में नौकरियों की तलाश करनी होती है।  जिसमें आपको अच्छी खासी सालाना वेतन मिल जाता है इंजीनियरिंग के लिए सालाना वेतन 5 लाख से शुरू होकर 15 लाख रुपए तक होता है।  इंजीनियर के लिए अलग-अलग फील्ड में अलग-अलग सालाना वेतन है।

FAQs ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न )

1. इंजीनियरिंग कैसे करें ?
Ans – आप इंजीनियरिंग किस प्रकार से कर सकते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी ऊपर पोस्ट में दी गई है अगर आप 10वीं कक्षा के पास इंजीनियरिंग कर रहे हैं तो

2. 12वीं कक्षा के बाद क्या करें ?
Ans – अगर आपको इंजीनियरिंग फील्ड में रुचि है।  तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन है आप 12वीं कक्षा के बाद इंजीनियरिंग फील्ड में जा सकते हैं।  लेकिन आप 11वीं वी कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम से पास  होना अनिवार्य है

>> उम्मीद करते हैं हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।  इस आर्टिकल में हमने आपको सारांश में बहुत कुछ बताने का प्रयास किया है।  जिसमें आपको इंजीनियरिंग, की योग्यता सहित कोर्स को चुना, अपनी कॉलेज में यूनिवर्सिटी का चयन करना, भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटिययों की लिस्ट, और इंजीनियरिंग के प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है।  जो आपके लिए काफी फायदेमंद है।

Leave a Comment