How to become a Doctor, Educational Qualification and Salary full Details

How to become a Doctor, Educational Qualification and Salary full Details: 12वीं कक्षा पास करने के बाद हर विद्यार्थी के मन में होता है कि अब उन्हें किस बोर्ड की तरफ जाना है क्योंकि 12वीं कक्षा पास हो जाने के बाद बारी आती है उसको अपना करियर चुनने की जिसमें आप कुछ भी ले सकते हैं।  लेकिन डिपेंड करता है कि अपने कक्षा 12वीं में कौन सा विषय चुना है।  आज की पोस्ट में हम बात करेंगे 12वीं कक्षा के बाद डॉक्टर कैसे बने, इसके लिए आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए, डॉक्टर बनने के लिए दस्तावेज, डिग्री और सर्टिफिकेट की आवश्यकता से संबंधित जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है।  और अगर आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं तो आपको कौन से विषय 12वीं कक्षा में होने अनिवार्य है इन सभी की चर्चा इस पोस्ट में की गई है।

How to become a Doctor

 

Eligibility to become a Doctor

अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपने दसवीं कक्षा के बाद 11वीं में कौन सा विषय चुना था।  क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए केवल साइंस स्ट्रीम लेना अनिवार्य है।  और उसमें भी फिजिक्स केमिस्ट्री के साथ बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश का होना अनिवार्य है।  अलग-अलग वर्गों के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क भी रखे गए हैं।  12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम के साथ बायोलॉजी डॉक्टर बनने के लिए अनिवार्य।

PCB Minimum Aggregate Mark
PCB 10+2 Mark
सामान्य वर्ग /आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग 50 %
अति पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग 40 %
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 40 %
दिव्यांग 40 %

Stage – I Apply NEET UG Exam

अगर आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और डॉक्टर बनने के के लिए तैयारी कर रहे हैं। तो ऊपर दिए गए योग्यता आपके लिए जरूरी है। अगर आप 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।  तो डॉक्टर बनने का पहला स्टेप NEET UG के लिए आप योग्य है।  सबसे पहले आपको इस कोर्स की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

NEET UG आयु सिमा 

नीत यूजी के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष होने अनिवार्य है। अधिकतम आयु NEET UG के लिए नहीं है।  लेकिन अगर आपकी आयु 17 वर्ष से कम है NEET UG आपके लिए फॉर्म अप्लाई नहीं कर पाएंगे।

NEET UG पाठ्यक्रम 

NEET UG के लिए परीक्षा में सिलेबस आपके कक्षा 11 और कक्षा 12 के अनुसार ही रहता है।

NEET UG मैं हर विषय में 50 Question पूछे जाते हैं जिसमें Section A मैं 35 Question और कSection B में 15 Question पूछे जाते हैं।   जिसमें से Section A के सभी प्रश्न करने आपको अनिवार्य होते हैं जिसके लिए 140 मार्क निश्चित है।  इसके अलावा Section B से आपको 15 Question पूछे जाते हैं जिसमें से आपके मनपसंद से केवल 10 Question हल करने होते हैं जिसके लिए 40 अंक निर्धारित है।  और इस प्रकार से हर विषय में 45 Question और 180 Marks निश्चित है।

Subject’s Total Que Total Mark
PHYSICS 50 QUE 180 MARK
CHEMESTRY 50 QUE 180 MARK
BOTANY 50 QUE 180 MARK
ZOLOGY 50 QUE 180 MARK
MCQ ( Multiple Choice Question )

 

MBBS कोर्स करे

MBBS  यानि Bachelor of Medicine Bachelor of Surgery यह डॉक्टर बनने के लिए एक मुख्य कोर्स होता है।  या हम यह कह सकते हैं कि इसके बिना डॉक्टर बनना असंभव है।  डॉक्टर बनने के लिए यह 5 वर्ष का एक कोर्स होता है।  जिसने भी 12वीं में साइंस स्ट्रीम से बायोलॉजी से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है।   सभी विद्यार्थी इस कोर्स के लिए योग्य है।  MBBS की डिग्री प्राप्त करने के लिए सरकारी कॉलेज में आपकी हर सेमेस्टर की फीस 80000 के लगभग रहने वाली है। वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर रहे हैं तो उसकी हर सेमेस्टर की फीस 1 लाख से 2 लख रुपए तक हो जाती है।

इंटरशिप करे 

MBBS का कोर्स पूर्ण हो जाने के बाद अब बारी आती है इंटर्नशिप करने की। जिसमे आपको 1 साल के लिए इंटर्नशिप करना जरूरी होता है।

डॉक्टर भर्ती के लिए आवेदन करे 

एमबीबीएस और इंटर्नशिप करने के बाद आपकी जब एमबीबीएस की डिग्रियां कोर्स पूरा हो जाता है।  तो अब बारी आती है आपकी सरकारी भर्तियों में आवेदन करने की।  डॉक्टर के लिए कई प्रकार की सरकारी भर्तियां निकाली जाती है।  जिसके लिए आपको आवेदन करना होगा।

लिखित परीक्षा 

डॉक्टर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसके लिए लिखित परीक्षा ली जाती है।  लेकिन परीक्षा आपके ऑनलाइन में ऑफलाइन किसी भी प्रकार से ली जा सकती है।

इंटरव्यू 

डॉक्टर की भर्ती में लिखित परीक्षा हो जाने के बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है।  जिसमें आपको मेडिकल संबंधित और डॉक्टर एमबीबीएस की डिग्री से संबंधित आपसे प्रश्न किया जा सकते हैं।

दस्तावेज जमा करे

सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद में अंत में दस्तावेज वेरिफिकेशन की बारी आती है जिसमें आपको सभी प्रकार के दस्तावेज जमा करवाने होते हैं।  आपके दस्तावेज वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको डॉक्टर की डिग्री दे दी जाती है।

डॉक्टर बनने के लिए भारत के टॉप कॉलेज

  • पटना एम्स बिहार
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पुडुचेरी
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पांडिचेरी
  • श्री चित्र तिरुनेलवेली इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • अवध इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल टेक्नोलॉजी लखनऊ

Leave a Comment